इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के निर्देश अनुसार आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम एवं हरदा संभाग से शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी, शासकीय एमजीएम पीजी कालेज इटारसी, शासकीय गृहविज्ञान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, नर्मदापुरम, शासकीय नर्मदा स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, नर्मदापुरम, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय हरदा, शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि हमें हॉकी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और इस खेल के महत्व को समझते हुए हमें इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संभाग स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन करें। चयन समिति ने प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर पर किया, जो अशासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, भोपाल में आयोजित संभाग स्तर पर हॉकी (महिला) प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिला स्तर पर 06 खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तर पर किया।
जिला स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों को प्राचार्य एवं स्टॉफ ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, पूनम साहू, स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, रविंद्र चौरसिया, डॉ संजय आर्य, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कालोसिया, शोभा मीना, हेमंत गोहिया, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आये क्रीड़ा अधिकारी, टीम मैनेजर एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।