इटारसी। गोवा के मडगांव में 14 से 18 तक आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर एवं मास्टर्स (पुरुष व महिला) क्लासिक एवं इक्यूपड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम में चयनित, इटारसी से जगदीश जूनानिया 66 किलोवर्ग मास्टर 3 वर्ग में अपना प्रदर्शन करेंगे।
वे राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका भी निभायेंगे। वहीं महिला वर्ग में नर्मदापुरम से 57 किलो वर्ग में मास्टर 2 में पूजा मालवीय एवं जूनियर वर्ग 84 किलो वर्ग में नैना पांडे को चयनित किया गया है। मध्यप्रदेश टीम में भोपाल, बीना, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं इटारसी से कुल 50 पुरुष एवं 35 महिलाएं उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गोवा जा रहे हैं। शहर व जिले के सभी खिलाडिय़ों के चयनित होने पर समस्त नागरिक बंधु एवं जिम संचालकों ने तथा समस्त खेल प्रेमियों ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।