सीवरेज परियोजना कार्य में देरी करने संविदाकार पर लगाई गई रूपये 10 लाख की पेनल्टी

Post by: Rohit Nage

Penalty of Rs 10 lakh imposed on contractor for delaying sewerage project work

नर्मदापुरम। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा नर्मदापुरम में केएफडब्ल्यू बैंक के सहयोग से सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

कम्पनी के परियोजना प्रबंधक एसके उपाध्याय ने सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत के साथ सीवरेज कार्य के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रसूलिया में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बंगाली कॉलोनी आदमगढ़ में एमपीएस कार्य और अग्निहोत्री कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पाइप बिछाने एवं रोड रेस्टोरेशन कार्य का मुआयना भी किया।

परियोजना प्रबंधक ने उचित सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करने और काम में देरी करने के लिए मेसर्स संविदाकार भुगन इन्फ्रोकॉन को नोटिस जारी किया। संविदाकार पर 10 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है।

error: Content is protected !!