इटारसी। त्योहारों के वक्त मिठाई में मिलावट की अधिक संभावना को देखते हुए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की लगातार सेंपल लेने की कार्रवाई चल रही है। आज इटारसी में भी विभाग की टीम ने कुछ सेंपल एकत्र किये हैं। कलेक्टर नर्मदा पुरम तथा नगर दंडाधिकारी इटारसी निर्देशन में दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला खाद्य विभाग और नगर प्रशासन इटारसी के संयुक्त दल ने आज इटारसी शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की।
इटारसी शहर के जस्तंभ चौक पर स्थित गोपी स्वीट्स पर निरीक्षण के दौरान संदेह होने पर मिल्क केक तथा बाहर से मंगाया मीठे मावे का सैंपल जांच हेतु लिया। साथ ही पाया कि उक्त दुकान पर अहमदाबाद गुजरात से मंगाई हुई मिठाइयों को विक्रय किया जा रहा है। इन मिठाइयों की जांच संयुक्त दल ने की, साथ ही वैभव रेस्टोरेंट से मलाई बर्फी के सैंपल लिए।
खाद्य अधिकारी कमलेश दियावर ने यहां अत्यधिक गंदगी मिलने पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। संयुक्त दल ने शिवराज स्वीट्स और नोवेल्टी स्वीट्स पर भी मावा पेड़ा मिल्क केक तथा बेसन लड्डू का सैंपल जांच हेतु लिया। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। संयुक्त दल में नायब तहसीलदार हीरू कुमरे, खाद्य अधिकारी कमलेश दियावर, राजस्व निरीक्षक तुषार मौर्य उपस्थिति थे।