खाद्य एवं औषधि विभाग ने जब्त किया 300 किलो सफेद मावा

Post by: Rohit Nage

Food and Drug Department seized 300 kg white mawa

नर्मदापुरम। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बस स्टैंड नर्मदापुरम में एक निजी बस से करीब 300 किलो सफेद मावा जब्त किया है, जो संभवत: बर्फी बनाने के काम के लिए ले जाया जा रहा था। मावे की यह खेप इटारसी या बैतूल उतरने की संभावना जतायी जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने टीम लगाकर बस का इंतजार किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर ने बताया कि यह बैतूल जिले के भौंरा में किसी व्यापारी ने मंगाया था। जब माल के बिल मांगे गये तो कंडक्टर के पास कोई बिल नहीं थे। रात करीब 8 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर और जितेन्द्र सिंह राणा की टीम ने बस का इंतजार कर यह सफलता हासिल की। सूचना मिलने पर एसडीएम नीता कोरी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गये थे।

जब कंडक्टर ने मावा जहां डिलीवर करना था, उस नंबर पर कॉल किया तो पहले तो उसने काल उठा लिया और फिर जब उसे पता चला कि मावा पकड़ा गया है तो उसने फोन काटकर बंद कर लिया। जब्त माल की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। मावा जिन पैकेट्स में लाया जा रहा था उसमें खोवा, पॉम ऑयल, शक्कर अंकित है। माना जा रहा है कि दूध की बर्फी तैयार करने में इस तरह के सफेद खोवा का इस्तेमाल किया जाता है। मौके पर कोई रिसीवर या इसका मालिक और बिल नहीं मिलने पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने उसकी जब्त बनायी और इसका सेंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!