तीन दुकानदारों और मानव मल सीधे नाली में छोडऩे वाले दो मकान मालिकों को नोटिस जारी होंगे

Post by: Rohit Nage

Notices will be issued to three shopkeepers and two house owners who released human excreta directly into the drain.
  • – दीपावली पूर्व नपाध्यक्ष ने बाजार की सड़कों का सभापति और पार्षद के साथ लिया जायजा

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज सुबह वार्ड 32 मुख्य बाजार क्षेत्र का दीपावली पूर्व निरीक्षण किया। निरीक्षण विशेष रूप से यहां की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर था। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, वार्ड की पार्षद श्रीमती कीर्ति दुबे, वार्ड सफाई दरोगा सुदेश मोहरिया, कमलकांत बडग़ोती सहित अन्य मौजूद थे।

यहां कई दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे को शिकायत आ रही थी कि तीन खानपान होटल संचालक नाली में बची हुई सामग्री फेंक कर जाते हैं, जिससे कचरा तो होता ही है और उसके सडऩे से दुर्गंध आती है। इसके अलावा रहवासी क्षेत्र में दो मकान में कच्चे शौचालय होने की शिकायत भी मिल रही थी, जिससे मानव मल सीधे नाली में बहता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने इन सभी पांचों लोगों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने मुख्य बाजार क्षेत्र के रहवासी एरिया और दुकान वाले एरिया में भी साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां की पूरी टीम को नगर पालिका अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए हैं कि दीपावली और दीपावली के बाद तक सफाई व्यवस्था इतनी चाक चौबंद होनी चाहिए कि किसी की शिकायत उनके पास न पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस दौरान लगातार यहां का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कचरे के ढेर नजर नहीं आने चाहिए और कोई दुकानदार यदि कचरा जानबूझकर फैलाता है तो उसके ऊपर भी एक्शन लिया जाए।

error: Content is protected !!