वैज्ञानिक सोच समाज बदलेगा, आमजन तक वैज्ञानिक तथ्य पहुंचाने की जरूरत

Post by: Rohit Nage

Scientific thinking will change the society, there is a need to deliver scientific facts to the common people.

इटारसी। वैज्ञानिक सोच से समाज का विकास तेजी से होता है, लोगों की मानसिकता में बदलाव आता है, इससे समाज में अंधविश्वास भी कम होता है। यह बात नर्मदापुरम कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू को कही।

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान प्राप्त होने पर सारिका ने संभाग के कमिश्नर से भेंट कर अपनी वैज्ञानिक गतिविधि की जानकारी दी। श्री तिवारी ने कहा सरिका की विज्ञान, पर्यावरण एवं निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियां सराहनीय हंै। इस भेंट के बाद सारिका घारू ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह बिसेन से भेंट कर नवीन गतिविधियों का मार्गदर्शन लिया।

error: Content is protected !!