प्रजातंत्र के पर्व में दिखायें उंगली की ताकत, चुने अपना जनप्रतिनिधि

Post by: Rohit Nage

  • भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पिछले मतदान रिकार्ड से भी आगे बढऩे का दिलाया संकल्प
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में स्वीप आईकॉन सारिका का जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। आपकी उंगली में है ये हिम्मत, जनप्रतिनिधि चुनने की है ताकत, आप सभी उंगली की ताकत दिखाने हो जाईये तैयार, ये संदेश स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने युवाओं, महिलाओं के साथ अन्य मतदाताओं को देते हुये उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया।

भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य तथा पहल पर हाट बाजार में आयोजित स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सारिका ने कहा कि मताधिकार के प्रयोग के बाद आपकी उंगली पर लगा निशान प्रजांतत्र में आपकी भागीदारी को बताता है। सारिका ने बताया कि वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में ये गतिविधियां कर रही हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार भैरूंदा में आयोजित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत इस कार्यक्रम को किया। कार्यक्रम में भैरूंदा तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पिछले मतदान रिकार्ड से भी आगे बढऩे का संकल्प दिलाया।

गीत, नृत्य तथा कठपुतली शो के माध्यम से सारिका ने संदेश दिया कि दीपावली पर्व के बाद होने जा रहे प्रजातंत्र के पर्व में भी उसी उत्साह से भागीदारी करना है। एक बड़े त्योहार के रूप में आप 13 नवम्बर को होने जा रहे बुदनी उपनिर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करें। फिर आप उंगली पर लगी स्याही दिखाकर गर्व से कह सकेंगे इट इज माई मार्क, ये है मेरा निशान।

error: Content is protected !!