इटारसी। पिछले तीन दिन से सुस्त पड़े बाजार में धनतेरस के मौके पर रौनक लौट आई। प्रमुख बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़ रही। सर्राफा, कपड़ा, आटोमोबाइल, फर्नीचर, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक आयटम के अलावा दीवाली के अवसर पर पूजन सामग्री, लाई, दीये, बताशे, मिठाई, पोस्टर जैसी छोटी-छोटी चीजों की भी जमकर खरीद हुई।
त्योहार के बाजार में महंगाई के बावजूद बंपर कारोबार होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस वर्ष धनतेरस की खास बात यह रही कि बाजारों में वोकल फॉर लोकल का बोलबाला है, लोग सोने-चांदी के आभूषण के अलावा बर्तन, झाड़ू, मूर्तियां, खिलौने और सजावट के सामान भी जमकर खरीद रहे हैं। सराफा एसोसिएशन के यज्ञदत्त गौर के अनुसार तीन दिन से एक डर सा था, कि इस बाजार कैसा जाएगा, सुस्ती के कारण मंदी की आशंका थी, लेकिन आज धनतेरस के मौके पर केवल सराफा बाजार में ही 35-40 करोड़ रुपए को कारोबार का अनुमान है।
आटोमोबाइल मार्केट भी अपेक्षा के अनुरू ही रहा, किसान कम संख्या में आने के बावजूद दुपहिया वाहन विक्रेताओं को मायूसी का सामना नहीं करना पड़ा। कपड़ा बाजार भी त्योहारी बाजार के अनुमान के मुताबिक ही चला। धनतेरस पर बर्तनों का बाजार जमकर चमका और लोगों ने बर्तनों, पीतल की मूर्तियों आदि की खरीदारी की। दीपावली के त्योहारी सीजन की पांच दिनी श्रंखला में मूल रूप से आज धनतेरस का त्योहार व्यापार में बिक्री का बड़ा दिन होता है। धनतेरस के अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदी की, इससे सुस्त बाजार में चमक आयी। ग्राहकों की भीड़ से प्रतिष्ठान गुलजार रहे।
शुभ मुहूर्त में लोगों ने नए वाहन, सोने चांदी के जेवर, कपड़े, फुटवियर, पूजा पाठ की सामग्री, साज-सज्जा के उत्पाद खरीदे। देर रात तक शहर में ग्राहकों की भीड़ रही। शुभ मुर्हुत में लोगों ने सोने चांदी, डायमंड की ज्वेलरी खरीदी है, इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने की मान्यता है। चांदी के सिक्के भी खरीदे गए। कपड़ा कारोबारी लक्की गुरयानी ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों का जमकर कारोबार रहा, इसके अलावा बच्चों की फैंसी ड्रेस, साडिय़ां, कुर्ते भी जमकर बिके। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी कन्हैया गुरयानी ने बताया कि धनतेरस पर जमकर ग्राहकी हुई है। आटोमोबाइल्स कारोबारी आलोक शर्मा ने बताया कि कारोबार ठीक रहा है, उम्मीद के अनुरूप तो नहीं, लेकिन, मायूसी भरा भी नहीं रहा।
आज के शुभ मुर्हुत में लोगों ने नए चार पहिया वाहन खरीदे हैं, इस दिन डिलेवरी के लिए लोगों ने एडंवास में अपने पसंदीदा माडल और कलर की बुकिंग करा ली थी, आज वाहनों की डिलेवरी हुई। रजत ज्वेलर्स के संचालक बेनीशंकर शर्मा ने बताया कि धनतेरस के मुहूर्त में अच्छी खरीदी हुई है, लोगों ने सोने चांदी के जेवर और डायमंड ज्वेलरी पसंद की। किराना बाजार में आटा, मैदा, तेल, किराना, ड्रायफूट समेत अन्य किराना सामग्री की मांग बढ़ी है। दाल-चावल एवं अन्य राशन भी बिका है।
मिहानी मोबाइल के संचालक मुकेश मिहानी ने बताया कि धनतेरस पर नए मॉडल और रेंज आई है, इसे लेकर ग्राहकों में जमकर उत्साह रहा, लोगों ने नए मोबाइल खरीदे। नीलम होटल के संचालक हेमंत शुक्ला ने बताया कि त्योहार को लेकर एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट मिठाइयां तैयार की गई हैं, इसके अलाव गिफ्ट पैक भी सजाए गए हैं। दीवाली पर एक दूसरे को उपहार में मिठाइयां दी जाती हैं, उन्होंने बताया कि मिठाइयों की मांग बढ़ी है, नीलम होटल में शुद्धता के साथ स्वाद का ख्याल रखा जाता है।