नर्मदापुरम। श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्वावधान एवं आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में 7 से 13 नवंबर आयोजित श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं भव्य रुद्राभिषेक आयोजन के संबंध में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। संचालन शैलेन्द्र कौरव ने किया।
पत्रकारों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु सुझाव दिए जिनको समिति द्वारा सहर्ष स्वीकार्य किया गया। आचार्य परसाई ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के दरबार में सर्प भी है और मोर भी है, जो कि परस्पर विरोधी है। दरबार में बैल भी है और शेर भी है, इनका भी अपना विरोध है, किंतु भगवान शिव के दरबार में सभी अपने विचारों और स्वभाव को त्याग कर एक साथ सेवा में हैं। आचार्य श्री ने बताया सात दिन रुद्राभिषेक के साथ इन सात विषयों पर भी सत्संग होगा।
सात दिन सात विषयों पर होगी चर्चा
- -गौ संवर्धन
- -जल संरक्षण
- -वृक्षारोपण
- -ध्यान
- -संतान और समाज
- -धन का उपयोग
- -सद्गति वैदिक व पुराणोक्त
प्रयोगों से प्राप्त होगी सफलता
आचार्य श्री ने बताया कि इन सात दिनों में नवग्रहों से संबंधित सामान्य एवं दुर्लभ प्रयोग बताए जाएंगे जिनसे कि न केवल नवग्रहों को घर बैठे प्रसन्न किया जा सके बल्कि सामान्य जीवन मे आने वाली छोटी बड़ी समस्या का घर पर ही निदान किया जा सके ।
157 देशों में होगा प्रसारण
समिति सदस्य आचार्य पंकज पाठक ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण संस्कार चैनल के माध्यम से 157 देशों में होगा । अमेरिका, मस्कट आदि में रहने वाले गुरुदेव के शिष्य टीवी पर देख कर रुद्री निर्माण एवं अभिषेक करेंगे।