- – नहर के पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा
- – शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न होगा
इटारसी। उत्तर भारतीय लोग अपने सबसे बड़े पर्व को आज शाम यहां पथरोटा नहर पर मनायेंगे। पथरोटा नहर पर छठ पर्व पर श्रद्धालुओं का मेला लगेगा। इस दौरान छठ पर्व पर व्रती महिला-पुरुष नहर के पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। शाम पांच बजे से यहां मेला लगना प्रारंभ हो जाएगा।
इटारसी में सूर्यास्त का समय 5 बजकर 38 मिनट है, इससे पूर्व व्रती महिला-पुरुष नहर के पानी में पहुंच जाएंगे और विधि अनुसार पूजन तथा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगे। नहर किनारे ही एक परिसर बनाया गया है जहां छठी मैया की पूजा की जाएगी। इस दौरान छठी मैया के भजनों से माहौल भक्तिमय रहेगा।