- अन्नकूट में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ने प्राप्त किया महाप्रसाद
- विधायक डॉ शर्मा एवं नपाध्यक्ष ने किया गिरिराज का पूजन
इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में छठ पर्व के मौके पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। अन्नकूट महोत्सव में हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने भगवान गिरिराज का पूजन किया। अन्नकूट महोत्सव में 8 हजार से अधिक भक्तों ने गिरिराज जी के समक्ष लगी 56 भोग एवं भोजन प्रसादी प्राप्त की। अन्नकूट महोत्सव की मुख्य यजमान श्रीमती सीमा भदौरिया रही।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में ही चार दशक से भी अधिक समय से मंदिर समिति द्वारा अन्नकूट आयोजित किया जा रहा है। विधायक डॉ शर्मा के ही प्रयासों और परिश्रम का फल है कि मंदिर से लगा हुआ क्षेत्र जो पहले कभी अपराध और अपराधियों का अड्डा हुआ करता था, वहां अब इस तरह के धार्मिक, सामाजिक एवं सार्वजनिक आयोजन होते रहते हैं।
नपाध्यक्ष पंकज चौरे के द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए नपा के कचरा वाहन एवं पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई। आयोजन के मुख्य पुजारी पं मुरारी लाल उपाध्याय ने पं हेमंत तिवारी, पं दीपक मिश्रा, पं सत्येंद्र पांडे, पं अतुल मिश्रा, पं पीयूष पांडे के सहयोग से विधिवत संगीतमय पूजन कराया। अतिथि विधायक डॉ शर्मा का पं रामगोपाल त्रिपाठी, नगर पुरोहित संदीप दुबे, पं शरद परसाई, पं नीलेश दुबे, पं अमन द्विवेदी ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे का स्वागत किया। इस अवसर पर गोवर्धन जी की गोबर से आकर्षक छवि बनाई गई, जिनके समक्ष 56 प्रकार के भोग लगाए जिन्हें अन्नकूट में नागरिकों को प्रसादी के रूप में वितरित किया ।
उल्लेखनीय है कि श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया जाने वाला नगर अन्नकूट जिले का सबसे बड़ा अन्नकूट महोत्सव है। तय समयानुसार ठीक सायंकाल 7 बजे अन्नकूट में भोजन प्रसादी वितरण प्रारंभ कर दिया था। भोजन वितरण में करणी सेना की महिला शक्ति ने सहयोग किया साथ ही थाना प्रभारी गौरव बुंदेला भी दल- बल के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था संभाले रहे।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, संरक्षक दीप अरोरा, शेखर पगारे, उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, अमित सेठ, संगठन सचिव भूपेंद्र विश्वकर्मा, घनश्याम तिवारी, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, सुनील दुबे, महेंद्र पचौरी, ओमप्रकाश कैथवास सहित सदस्य रमेश के साहू, मांगीलाल केवट, सुरेंद्र राजपूत, नैतिक अग्रवाल, वंश अरोरा, गोपाल नामदेव, उदित दुबे, मयंक कलोसिया, आशीष सेन, गोलू मालवीय सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।