पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिजीटल अपराधों के प्रति जागरुक किया

Post by: Rohit Nage

Raised awareness about digital crimes in Polytechnic College

इटारसी। शहर के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कलम कला कलाकार (के-3) की टीम ने दुनिया में बढ़ते डिजिटल अपराधों के प्रति शिक्षकों एवं छात्रों को जागरूक बनाने के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया।

के-3 की टीम कला एवं साहित्य के साथ साथ जागरुकता के क्षेत्र में कार्यरत है। टीम की संचालक मंजुल एवं इरफ़ान ने बताया कि युवा हमारे देश की अहम कड़ी है, जो देश को तकनीकी रूप से प्रबल बनता है अत: प्रदेश के और भी विद्यालय एवं महाविद्यालय में जगरूता के लिए व्याख्यान का सिलसिला जारी रहेगा।

व्याख्यान हेतु इस क्षेत्र के जानकारों को आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार व्याख्यान हेतु मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत आनंद कुमार चौरे को आमंत्रित किया गया।

error: Content is protected !!