नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के प्रयास नगरपालिका द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रमुख गतिविधियों में ओडीएफ प्लस प्लस शामिल हैं। जिसमें नगर में स्थित सभी सुलभ काम्पलेक्स की मरम्मत, रंगाई तथा पुताई कार्य किया जा रहा है।
स्वच्छता प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु शासन के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर के चार सुलभ काम्पलेक्स की मरम्मत तथा रंगाई पुताई का कार्य किया जा चुका है और अन्य का जारी है। साथ वार्डों में नपा की टीम पहुंचकर गीला, सूखा और हानिकारक कचरे को अलग अलग रखने हेतु समझाइश दी जा रही है।
नपाध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गतिविधियां नगर में जारी हैं। नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि आपका अपना नगर है। इस नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी अपनी है। नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 बनाने में सहयोग करें। कचरा यहां वहां न फैंकें। नगर के हरेक क्षेत्र में कचरा वाहन पहुंच रहा है। कचरा एकत्रित कर रखें और उसी में कचरा डालें।