इटारसी। राष्ट्रीय ‘यदुवंशम’ सेना ने नर्मदा पुरम जिले के केसला ब्लॉक के श्री राधे कृष्णा मंदिर प्रांगण डांडीवाड़ा में यादव शौर्य दिवस मनाया जिसमें यादव समाज के उन वीर सैनिकों को याद किया जो 18 नवंबर 1962 को रेजांगला युद्ध में शहीद हुए थे। कुमाऊं रेजिमेंट के 120 में से 114 वीर यादव सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए थे।
शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ ही संगठन ने गौमाता गौवंश के संरक्षण, सेवा हेतु भव्य 5 एकड़ में निर्माण किये जा रहे भव्य गौशाला का भूमिपूजन नव-निर्माण कर ऐतिहासिक कार्य की पहल की जिसका निर्माण, लोकार्पण आगामी गोवर्धन पूजा तक किया जाएगा। संगठन द्वारा वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों, अतिथि, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक, डॉक्टर, अधिवक्ता, पत्रकारों का सर्वोच्च श्रीकृष्ण यादव सम्मान, शील्ड, मैडल देकर किया।
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुवंशम् सेना इंजीनियर पवन यादव, मुकेश यादव अधिवक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, कीर्ति यादव मुलताई, एडवोकेट मधुसूदन यादव, संतोष यादव बाबई, उमेश यादव जिला पंचायत सदस्य, आकाश यादव, रोहित मंडलोई, अजीत मंडलोई जिला पंचायत सदस्य, संतोष यादव, तुलसीराम यदुवंशी, रामकृष्ण यादव प्रदेश अध्यक्ष, चिमनलाल यादव, उपेंद्र यादव, गोपाल यादव, प्रमोद यादव हरदा अंकित यादव, तुकाराम यादव, सीताराम यादव, राजेंद्र यादव बाबरी, कर्मवीर यादव सहित यादव समाज के सम्मानित जन उपस्थित थे।