सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2025 हेतु प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरु

Post by: Rohit Nage

Preparation for entrance examination for the year 2025 under Super 100 scheme begins

नर्मदापुरम। प्रदेश में सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में प्रवेश की तैयारी शिक्षा विभाग ने प्रारंभ कर दी है। इसके लिए डीईओ के पास आदेश पहुंच चुके हैं। बता दें कि सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रदेश के विद्यार्थी को चयनित कर उन्हें शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर, भोपाल एवं शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर में प्रवेश दिलाया जाता है।

यहां उन्हें कक्षा 11 वीं एवं तत्पश्चात कक्षा 12 वीं के शिक्षण के साथ ही जेईई (इंजीनियरिंग) नीट (मेडिकल) एवं क्लेट हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 02 वर्षीय कोचिंग करायी जाती है। प्रवेश उपरांत इन विद्यार्थियों के संबंधित विद्यालय के छात्रावास में आवास, भोजन, शिक्षण एवं कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था शासन द्वारा की जाती है।

सभी डीईओ को कहा गया है कि वर्ष 2025-26 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के पूर्व सुपर 100 योजना के विद्यार्थियों हेतु समस्त प्राचार्य, हाई स्कूल हायर सैकेण्डरी के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार के दिशा निर्देश भी जारी करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।

error: Content is protected !!