इटारसी। यदि आपसे किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगी जाए तो उसकी शिकायत करना और भी आसान हो गया है। पहली बार लोकायुक्त ने शिकायत के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया है। मप्र लोकायुक्त पुलिस ने इन नंबरों पर शिकायत सुनने और सही सलाह देने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की है।
यदि आपसे किसी सरकारी दफ्तर में किसी काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही है तो आप टेलीफोन और मोबाइल नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के लिए लोकायुक्त ने टेलीफोन नंबर 055-2540889 और मोबाइल नंबर 9407293446 जारी किया है। आपके द्वारा की गई शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाएगी जो जोन के पुलिस अधीक्षक करेंगे।
फ्लेक्स लगाये जा रहे हैं
लोकायुक्त पुलिस द्वारा हर बड़े सरकारी कार्यालयों के बाहर पेम्पलेट्स और फ्लेक्स लगाये जा रहे हैं जिसमें रिश्वत मांगने की शिकायत करने के लिए नंबर अंकित किये जा रहे हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।