इटारसी। जीनियस प्लानेट में वार्षिक समारोह ‘अनुनाद’ में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा के सांसद दर्शन सिंह चौधरी थे, एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। डीजल शेड के सीनियर डीएमई श्रीवास्तव, पूर्व डीईओ बीके पटेल, एसके वानी एवं विद्यालय के संरक्षक मो. यूनिस सिद्दीकी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत संचालक जाफर एवं मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष पूजन से किया।
विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय के हेड बॉय भविष्य सारन एवं हेड गर्ल आरुषि शर्मा ने दिया। कर्णप्रिय स्वागत गीत की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी। नर्सरी से केजी 2 के नन्हें सितारों ने हिंदी और इंग्लिश कविताओं के स्वर में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 1 से कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने पंजाब, गुजरात, राजस्थान और बंगाल के नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 3 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग मारवाड़ी और बुंदेलखंडी नृत्य को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी रोनक विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी फिल्म जगत के संगीत निर्देशक राहुलदेव बर्मन को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके गीतों की वाद्य यंत्रों के माध्यम से दी, जिसे उपस्थित जन समूह ने बहुत सराहा। कठपुतली नृत्य नाटिका के द्वारा विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी।
नृत्य नाटिका के माध्यम से संदेश दिया कि जिस विद्या का जन्म हमारे ही देश में हुआ, वही विद्या आज हमारे देश में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है। अंतरिक्ष में हमारे देश की उपलब्धि और इसरो के अतुलनीय योगदान को दर्शाती हुई नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण विद्यार्थियों ने किया। वर्ष 2009 से 2024 तक की विद्यालय की यात्रा और उपलब्धियों का सुंदर वर्णन कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने वृतचित्र के माध्यम से किया। कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने का संदेश कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने दिया।
मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत और अन्य रचनात्मक गतिविधियां शामिल रहीं। पंकज चौरे ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधन, गुरुजनों और विद्यार्थियों के सफल प्रयास को इस कार्यक्रम के माध्यम से देखा जा सकता है, प्रस्तुतियों और संदेश अनुकरणीय हैं।
इस दौरान तारक मेहता हास्य धारावाहिक पर आधारित हास्य नाटिका का आनंद उपस्थित जन समूह ने लिया। कार्यक्रम में नर्सरी से 12 वी तक 15 वर्ष निरंतर भरोसे से अपने बच्चे को पढ़ाया ऐसे अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक का सम्मान स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों से सम्मान पत्र देकर कराया। लैंगिक समानता पर आधारित नृत्य नाटिका से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि बेटा अगर चांद है, तो बेटी भी चांदनी है। कायक्रम की अंतिम प्रस्तुति 7 सिस्टर्स की रही, जिसमें विद्यार्थियों ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा प्रदेश के लोक नृत्य की आलौकिक प्रस्तुति उन्हीं प्रदेशों के लोक गीतों एवं प्रदेशों की वेश भूषा पर की जिसे सभी ने सराहा।