इटारसी। मां नर्मदा महाविद्यालय इटारसी के भूतपूर्व छात्रों का होली मिलन समारोह का आयोजन और भूतपूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। पूर्व छात्र परिषद में अध्यक्ष श्रीमती जागृति भदौरिया, उपाध्यक्ष निशा चतुर्वेदी एवं सचिव आरती ठाकुर को चुना गया। मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य हरीश चौलकर व महाविद्यालय संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भूतपूर्व छात्र डॉली, जागृति भदौरिया, निशा चतुर्वेदी, आरती राजपूत ने महाविद्यालय में बिताए अच्छे अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि श्री चौलकर ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई जानकारियां दी, जो उनके करियर में सहायक सिद्ध होगी। महाविद्यालय संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को बताया कि नींव और संस्कार अगर अच्छे हैं तो छात्रों का भविष्य सर्वश्रेष्ठ बनता है तथा हर क्षेत्र में अग्रसर रहने का अवसर मिलता है। अपने छात्र जीवन व शिक्षक जीवन पर विचार व अनुभव छात्रों को बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।