इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा स्थानीय गांधी मैदान पर आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों की झड़ी लगी रही। टूर्नामेंट के जरिए न केवल खेल प्रतिभाएं निखर रही हैं, बल्कि शहर में आपसी भाईचारे और समरसता का संदेश भी गूंज रहा है।
मैदान पर सुबह से ही खिलाडिय़ों का उत्साह चरम पर था। दिनभर में कुल छह मैच खेले गए।
मैच परिणाम इस प्रकार रहे
- पहला मैच : संत शिरोमणि क्लब ने महावीर क्लब को हराकर जीत के साथ शुरुआत की।
- दूसरा मैच : भारतीय क्लब ने एनजीएल क्लब के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।
- तीसरा मैच : बिरसा मुंडा क्लब ने वाल्मीकि क्लब को पटखनी देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
- चौथा मैच : वंशकार बंधु क्लब ने भारत क्लब पर रोमांचक जीत हासिल की।
- पांचवा मैच बड़ी जीत : अखंड भारत निर्माता टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन टाइगर क्लब को 58 रनों के भारी अंतर से शिकस्त दी।
- अंतिम मैच : इंडियन हैदरी क्लब ने मिनेश क्लब को 26 रनों से हराकर जीत का परचम लहराया।
खेल के जरिए सामाजिक एकता का संदेश
टूर्नामेंट के संयोजक पंडित जितेंद्र ओझा ने अतिथियों के साथ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाला एक ऐसा मंच है जहां सर्वधर्म सद्भाव की भावना को खेल के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्कोरर शान अली व अल्लू जोशी, कमेंटेटर राकेश पाण्डेय और अंपायर वसीम खान, कुलदीप, संदीप नामदेव, अतुल राठौर, राकेश दुबे, भानु जोशी एवं विवेक दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








