इटारसी। गांधी मैदान पर चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित ‘आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट’ में शुक्रवार का दिन बेहद रोमांचक रहा। मैदान पर खेले गए कुल छह मुकाबलों में खिलाड़ियों ने चौके-छक्कों की बरसात की, जिसमें लक्ष्य क्लब और ग्लोरी ऑफ गॉड ने बड़े अंतर से जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
मैचों का लेखा-जोखा
पहला मैच: महावीर क्लब बनाम लक्ष्य क्लब। लक्ष्य क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 रनों के विशाल अंतर से मैच अपने नाम किया।
दूसरा मैच: बी बॉयज बनाम सिन्ध क्लब। इस कांटे की टक्कर में सिन्ध क्लब ने 13 रनों से बाजी मारी।
तीसरा मैच: संत शिरोमणि क्लब बनाम लक्ष्य क्लब। लक्ष्य क्लब ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यह मैच 40 रनों से जीता।
चौथा मैच: मिनेश क्लब बनाम बी बॉयज। मिनेश क्लब ने सधा हुआ खेल दिखाते हुए 32 रनों से जीत हासिल की।
पांचवां मैच: ग्लोरी ऑफ गॉड बनाम एनजीएल क्लब। इस मैच में ग्लोरी क्लब का दबदबा रहा और उन्होंने 80 रनों के भारी अंतर से विपक्षी टीम को शिकस्त दी।
छठवां मैच: विन्स क्लब बनाम रॉयल राजपूत क्लब। दिन के अंतिम मुकाबले में रियल राजपूत क्लब ने बेहतरीन खेल दिखाया और 41 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।








