इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश गीता परिवार के अध्यक्ष कैलाश सोनी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता कैलाश सोनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, डिजिटल स्क्रीन टाइम का महत्व केवल भोजन में चटनी की तरह होना चाहिए, जबकि पुस्तकें और मौलिक ज्ञान मुख्य भोजन की तरह है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से स्वामी जी की आध्यात्मिक यात्रा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का सर्वश्रेष्ठ आइकन बताते हुए उनके मंत्र उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान गीता परिवार द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। साथ ही, गीता परिवार की ओर से समस्त शैक्षणिक स्टाफ को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रतियां भेंट की गईं।
प्राचार्य ने मुख्य अतिथि श्री सोनी को शाल पहनाकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।








