इटारसी। आनंद पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आनंद मेला का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह मेला अपनी रौनक और भीड़ के चलते शाम 4 बजे तक अनवरत जारी रहा। मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शहर के गणमान्य नागरिकों सहित लगभग डेढ़ हजार लोग शामिल हुए।
जायके और रोमांच का संगम
मेले में खाने-पीने के शौकीनों के लिए चाट और विभिन्न मिठाइयों के 20 से अधिक स्टाल लगाए गए थे, जहां लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों द्वारा लगाए गए गेम स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे। विशेष रूप से प्राचार्य अमिताभ बेस द्वारा संचालित तंबोला अर्ली फाइव गेम में सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। शाला परिवार की ओर से 11 लकी ड्रा भी निकाले गए, जिसने उपस्थित जनों के रोमांच को दोगुना कर दिया।
विज्ञान प्रदर्शनी और सेल्फी जोन
मेले में बच्चों की रचनात्मकता भी देखने को मिली। छात्रों द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन करने पहुंचे लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स और सिंधु विकास समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों के हुनर की सराहना की। विशेषज्ञों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडल्स का चयन कर बच्चों को पुरस्कृत किया। मेले में बनाया गया सेल्फी जोन बिल्कुल नए अंदाज में था, जहां युवा और बच्चों ने अपनी यादें कैद कीं।
इस अवसर पर स्कूल फाउंडर सच्चानन्द मनवानी, सिंधु विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश मोटवानी, मनोहर रायचंदानी, जय चेलानी, सुरेश नंदवानी सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी अनिरुद्ध अग्रवाल, अर्जुन मेघानी, अनिल झा, किशोर पटेल, नरेश कपूर, अशोक गुरबाणी, अतुल अग्रवाल, अभिषेक सोनी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्कूल संचालक विजय एवं प्रिया मनवानी ने बताया कि आनंद मेला स्कूल का एक विशेष आयोजन है, जो सामुदायिक मेलजोल और बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देता है। भारी भीड़ और लोगों के उत्साह को देखते हुए यह मेला अपने निर्धारित समय से 2 घंटे अधिक तक चला।








