मां का दूध पीकर सोया, नींद में ही चल बसा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही 15017 एक्सप्रेस में एक दो माह का बच्चा अपनी मां का दूध पीकर जो सोया तो फिर नहीं उठा। घटना खंडवा स्टेशन से भी पहले की है। उसकी मां के जगाने पर जब बच्चे में कोई हलचल नहीं हुई तो खंडवा में सूचना दी गई। जब ट्रेन खंडवा आयी तो वहां डाक्टर्स ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इटारसी खबर की गई। यहां जीआरपी ने उतारकर उसका पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार यही कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिदेवी 44 वर्ष और प्रमिला 31 वर्ष नामक दो महिलाएं ट्रेन से गोरखपुर जा रही थीं। प्रमिला का एक दो माह का बच्चा भी साथ था। खंडवा रेलवे स्टेशन आने के करीब दो घंटे पूर्व प्रमिला ने बच्चे को अपना दूध पिलाया और फिर सुला दिया। कुछ घंटे बाद जब उसे जगाया तो वह उठा नहीं। तत्काल खंडवा खबर की गई। वहां डाक्टर ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। यहां इटारसी में उतारकर उसका पोस्टमार्टम किया और यहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

error: Content is protected !!