जगदीश और जागृति ने जीते पदक

Post by: Manju Thakur

इटारसी।
16 से 20 मार्च 2018 को फेडरेशन कप पॉवर लिफ्टिंग एवं नेशनल बेंच प्रेस व नेशनल डेड लिफ्ट चेम्पियनशिप इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में मिलनी हॉल जमशेदपुर टाटा नगर में संपन्न हुई थी।
प्रतियोगिता में मप्र की टीम में इटारसी से जगदीश जुनानिया एवं जागृति ने सिल्वर मैडल जीता। इस उपलब्धि पर जुनानिया ने अपने पिताजी को याद कर कहा कि प्रेरणा स्रोत एवं जीवनसाथी के प्रोत्साहन के बिन, बड़ों का आशीर्वाद एवं जिम संचालक सहित सभी इष्ट मित्रों के सहयोग के बिना सफलता हासिल नहीं की जा सकती। इस सफलता पर विद्युत लोको शेड के सभी साथियों, संघ पदाधिकारी, जिम संचालक मनोज बामने तथा नगरवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!