बेटे नहीं देते खाना, वृद्ध ने की शिकायत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम घाटली के वृद्ध ने आज जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में अपने पुत्रों की शिकायत की है। वृद्ध का कहना है कि उसके चार पुत्र हैं और उनको चारों ने घर से निकाल दिया है, उनको खाना भी नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि वे वृद्धावस्था के कारण मजदूरी नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उनके सामने खाने के लाले पड़ रहे हैं। मामले में संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को भरण पोषण अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
आज हुई जनसुनवाई में ग्राम घाटली निवासी वृद्ध ओझू ने बताया कि वृद्धावस्था के कारण वह अब मजदूरी करने में असक्षम है। उनके 4 पुत्र हैं परंतु चारों ने उन्हें घर से निकाल दिया है तथा उन्हें खाना भी नहीं दे रहे हैं। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!