खटामा गांव से नकाबपोश ले गए हजारों का माल

इटारसी। यहां से करीब 17 किलोमीटर दूर सतपुड़ा के जंगल में बसे तिलक सिंदूर के पास ग्राम खटामा में बीती रात मुंह बांधकर आए तीन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार रात को तीन लोग मुंह बांधकर आए थे। तीन में से एक युवक घर में घुसता था और दो बाहर देखरेख करते थे। चोरों ने गांव के घरों से एक एमआई मोबाइल कीमत 7500 हजार रुपए, इंटेल 1500 रुपए मोबाइल और ट्रैक्टर रेडियो मशीन 1000 रुपए, एक गुल्लक में लगभग 1000 रुपए थे, जो ले गए हैं। घटना रात करीब 2:30 बजे की बतायी जा रही है। आदिवासी युवा विनोद बारीबा ने बताया कि गांव में एक गांव सुरक्षा समिति का गठन होना चाहिए जिससे कि कोई अनजान व्यक्ति घूमते हैं उन पर रोक लगायी जा सके। अनजान के आने से गांव के व्यक्ति डर जाते हैं उन लोगों से बोलने की कोशिश भी नहीं करते है क्योंकि हो सकता है कि उनके पास हथियार हों। पथरोटा थाना यहां से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए जल्दी मदद की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। फिलहाल सूचना के बाद पथरोटा पुलिस मामले में जांच कर रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!