अभिभवकों से बच्चों ने लिये वचन पत्र
इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माघ्यम के स्कूल साईं विद्या मंदिर में शनिवार फन-डे के अंतर्गत स्टोरी टेलिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि बच्चों में एक्जाम से पूर्व विषय को और रूचिकर बनाने हेतु तथा विषय के दोहराव की दृष्टि से विभिन्न कक्षाओं में रोचक कहानियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी से कक्षा के जी 2 के बच्चों ने आकर्षक भावयुक्त कहानियों का प्रदर्शन किया। बच्चों के कक्षावार ग्रुप बनाकर उनकी तार्किक क्षमता को बढ़ाने शिक्षाप्रद अभिप्रेरित करने वाली कहानियों को तैयार कराया। बच्चों को कहानियों का मोरल शिक्षकों द्वारा समझाया। बच्चों की प्रदर्शन योग्यता को आधार बनाते हुए अपर्णा दास, जूली चौहान, काजल पटैल, पूजा पटैल, दर्शना पटैल, जसलीन कौर, आभा तोमर, खुशबू जैन व रूखसाना अंसारी की संयुक्त निर्णायकों की टीम ने उन्हें अंक प्रदान किये। नर्सरी में माही जैन, हुमेरा शेख, नबिया खान, नुसरत राइन ने प्रथम, अराध्या गुप्ता, जानवी रॉय, हिमानी निमोदा, वैशाली साहू ने द्वितीय व मायरा जैन, गुंजन राजपूत, पलक भदौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
के जी-1 में नूपुर रॉव वाघमारे, अर्थ सिंग गौर, नैनी श्रोती ने प्रथम, चेतना राठौर, हर्ष वाघ ने द्वितीय व अदिति मालवीय, सानवी तिवारी व शशांक सराठे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सोमेश्वर सराफ व वैदांत मालवीय ने प्राप्त किया। के जी 2 में आराध्या तिवारी, समृद्वि हेगड़े, अनुष्का दुबे ने प्रथम, सृष्टि पटैल, सृष्टि साह ने द्वितीय व मानस पैटारे, शौर्यवीर सिंग, उजैर कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार नोजन विश्वकर्मा, हिमानी चौरे ने प्राप्त किया।
बालहठ कार्यक्रम
मतदान हेतू बालहठ कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपने अभिभावकों को बिना किसी लालच अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वचन पत्र लिखा।
कार्यक्रम संयोजक मनीषा गिरोटिया ने बताया कि बच्चों ने स्कूल में पहले मतदान की अपील के लिए वचनपत्र लिखे तत्पश्चात् उन्हें घर ले जा कर अपने अभिाभावकों को सौंपा और अपने पालकों से बालहठ कर मतदान की अपील की।