इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की एक बैठक आज शाम यहां गोठी धर्मशाला में मंच के आफिस में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सदस्यों ने वरिष्ठ साथियों का सम्मान किया और अपने अनुभव भी सुनाए। इस अवसर पर मंच द्वारा शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के विषय में विचार विमर्श करके कार्ययोजना तय की गई।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक मंच सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए 11 में आने पर आर्थिक मदद करता है। मंच में शासकीय सेवा से रिटायर्ड कर्मचारियों के अलावा, कुछ वरिष्ठ व्यापारी और अन्य लोग भी जुड़े हैं। मंच ने आज अपनी परंपरा को कायम रखते हुए छात्रवृत्ति योजना पर विचार विमर्श करके निर्णय लिए। बता दें कि मंच के माध्यम से करीब तीस गरीब बच्चों को 11 वी कक्षा में आने पर मदद की जाती है। बैठक में मंच के सदस्य सतीष गोठी, अशोक सक्सेना, राजकुमार दुबे, जीपी दीक्षित सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।