होशंगाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा के सीबीएसई की कक्षा बारहवीं के छात्र हर्ष अवधिया ने 500 अंकों में से 436 यानी 87.20 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हर्ष स्कूल की टॉप टेन सूची में 9 वें नंबर पर रहे। स्कूल परिवार सहित उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने हर्ष को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। हर्ष वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र अवधिया के पुत्र हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नवोदय के हर्ष ने हासिल किये 87.20 फीसदी अंक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com