इटारसी। 5 जून को ईद-उल-फितर का त्यौहार है। यह त्यौहार शांति और सद्भाव से मने, पुलिस और प्रशासन की ओर से माकूल बंदोवस्त रहें, इसके लिए सोमवार की शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी तो पुलिस और प्रशासन ने बेहतर इंतजाम करने का भरोसा दिलाया। एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की बात कही तो टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हर मस्जिद के पास पुलिस का बंदोवस्त रहेगा। इस अवसर पर नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने मस्जिदों और कबिस्तान के आसपास बेहतर सफाई और पेयजल का इंतजाम करने की बात कही। बिजली कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने आश्वस्त किया कि ईद की नमाज के वक्त बिजली कटौती नहीं होगी और पर्याप्त बिजली सप्लाई होगी।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने ईद की बधाई देते हुए प्रशासन से पानी, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव ने सफाई और पानी की व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार पूनम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, मुश्ताक अहमद, राजकुमार उपाध्याय केलू, दीपक अठौत्रा, दिलीप मैना, पार्षद राजकुमार यादव, शिवकिशोर रावत, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ईद पर शांति, सद्भाव के लिए बनी एक राय
For Feedback - info[@]narmadanchal.com