रेलवे चिकित्सा में समस्याओं को लेकर यूनियन ने दिया ज्ञापन

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन डीजल शाखा ने रेलवे हॉस्पिटल की अनेक समस्याओं को लेकर सीएमएस भोपाल के नाम ज्ञापन रेलवे चिकित्सालय के एमएस विष्णु प्रभाकर को दिया। यूनियन के नेताओं ने मुख्य रूप से चिकित्सालय में कर्मचारियों को रिलीव कर देना उनके स्थान पर कोई भी कर्मचारी ना आना, दवाइयों की मात्रा कम और ब्रांडेड दवाई रेलवे कर्मचारियों को देने की मांग की। यूनियन ने चेतावनी भी दी है कि यदि ज्ञापन में उल्लेखित मांगें नहीं मानी गयीं तो लाल झंडा यूनियन क्रमबद्ध आंदोलन करेगा।
ज्ञापन ज्ञापन देने वालों में डीजल शेड शाखा के अध्यक्ष मनोज रैकवार, टीआरएस शाखा के सचिव आरके राजोरिया सहित यूथ विंग के उमेश निकम, अनुभव पाल, अंकुश मसीह, तौसिफ खान, राहुल साहू, फूलचंद, रजत पवार, सोनू, दुष्यंत, सुनील तुकाराम अशोक मीणा, कादिर, शुभम, रोहित, विनय विश्वकर्मा, दिलदार एवं अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!