पटेल जयंती : होंगे खेल एवं सांस्कृतिक आयोजन

इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन होशंगाबाद द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अंतर्गत खेल एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ी सांस्कृतिक प्रतियोगिता 19 एवं 20 अक्टूबर को होंगी।
मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनायी जाएगी। जिला स्तर पर मनाये जाने वाले इस जयंती समारोह का शुभारंभ 19 अक्टूबर को ग्राम जुझारपुर में होगा। जहां जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा है। इसी प्रकार 20 अक्टूबर को कुर्मी समाज महिला मंडल द्वारा महिला वर्ग के लिए, ग्रीटिंग कार्ड, गुलदस्ता विभिन्न प्रकार की हस्तकला कृतियां, पूजन थाली सजावट आदि प्रतियोगिता होगी। रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से वन्य प्राणी संरक्षण, बेटी बचाओ, जल संरक्षण एवं दीपोत्सव की प्रस्तुति दी जाएगी। एकल एवं समूह भजन गायन एवं नृत्य, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, प्रेरणागीत, लोकगीत एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। महिला मंडल के यह आयोजन दोपहर 12 से 5 बजे तक सरदार वल्लभ भाई पटेल समाजिक भवन पुरानी इटारसी में होंगे। मुख्य जयंती समारोह 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से होगा। कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष एनपी चिमानिया ने समाज के सदस्यों, महिलाओं, बालिकाओं एवं युवाओं से इन कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!