इटारसी। फिल्म डॉन का गाना ‘मैं हूं डॉनÓ गाते हुए चाकू लहराकर लोगों को डराते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक पुरानी इटारसी में शनि मंदिर के पास चाकू लहराते हुए लोगों को धमका रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी के शनि मंदिर के सामने वहीं का निवासी उमेश पिता महेश कटारे 30 वर्ष, चाकू लेकर लोगों को लोगों को डरा रहा था। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, आरक्षक आनंद कुशवाल ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह से मालवीयगंज स्थित बाइवल कालेज के सामने से अजय पिता कैलाश कुचबंदिया 19 वर्ष को भी एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।