किंग्स इलेवन, गोकुल और अखंड भारत क्लब ने जीते मैच

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रारंभ हुए मैचों में पहला मैच एनजीएल क्लब व गोकुल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें गोकुल क्लब ने 8 ओवर में 61 रन बनाए। जबाबी पारी खेलते हुए एनजीएल क्लब सिर्फ 36 रन ही बना सकी और गोकुल क्लब 25 रनों से विजयी रही। दूसरा मैच अखंड भारत निर्माता व भारतीय क्लब के बीच खेला गया, जिसमें अखंड भारत निर्माता ने 91 रन बनाए। जवाब में भारतीय क्लब 69 रनों पर आल आउट हो गई और अखंड भारत निर्माता क्लब 22 रनों से विजयी रहा।
तीसरा मैच किंग्स इलेवन व बीसीसी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें किंग्स इलेवन ने 10 ओवर में 124 रन बनाए। जवाब में बीसीसी क्लब की पूरी टीम 70 रनों पर आल आउट हो गई, और किंग्स इलेवन 54 रन से विजयी रहा। चौथा मैच 8 ओवर का अखंड भारत निर्माता व तिरुमणी क्लब के बीच खेला गया, जिसमें अखंड भारत निर्माता ने रन बनाए और जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य तिरुमणी क्लब के सामने रखा। जवाब मंर तिरुमणी क्लब की पूरी टीम 38 रन बनाकर आल आउट हो गई। अखंड भारत निर्माता ने 47 रनों से मैच जीता।
मैच में शनिवार को सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, संयोजक आलोक गिरोटिया व राकेश दुबे के साथ पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, अनिल अवस्थी, अंबिका शुक्ला, रमेश बामने, अशोक लालवानी, धर्मदास मिहानी, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, अशोक साहू, सुनील तिवारी, हेमंत दुबे, अभय दुबे, अभिषेक तिवारी, मुन्ना अग्रवाल, अमोल उपाध्याय, बसंत चौहान, अरविन्द शर्मा, सुमेर चौहान, राजकुमार बावरिया, कुशल, रामबाबू, बंटी लांबा, बाबू चौधरी, जयकिशोर चौधरी, शैलेन्द्र पाली, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश दुबे, जित्तू राजपूत मैच में शामिल हुए। मैच में अमित जैसवाल, अतुल राठौर, अमन लालवानी, देवेन्द्र पॉल, संजय विश्वकर्मा, सुमित बेस राजदीप डागर ने अंपायरिंग की। राकेश पांडेय कांमेट्र रहे। स्कोरर की भूमिका में अतुल राठौर, कुलदीप रघुवंशी, उत्कर्ष पटेल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!