होशंगाबाद। भारतीय युवा कांग्रेस(Bhartiya yuva congress) के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आईटी सेल(IT Cell in charge) एवं सोशल मीडिया प्रभारी कपिल यादव(Social media in-charge Kapil Yadav) ने नगर के वार्ड 29 में रोड एवंं नालियों की बदहाली और स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इन समस्याओं का निदान कराने की मांग की है।
सीएमओ को लिखे पत्र में यादव ने कहा कि वार्ड 29 में कई जगह से नालियां बंद हो गयी हैं और कई जगह से टूट गयी हैं जिनसे नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है, इनकी मरम्मत कराने से समस्या का समाधान हो सकेगा। इसी तरह से कई खंभों पर स्ट्रीट लाइट बंद है, उनको चालू कराया जाए। कोरोना महामारी को देखते हुए वार्ड में सेनेटाइजर एवं मच्छरों के खात्मे के लिए दवा का छिड़काव कराया जाये। उन्होंने कहा कि वार्ड की इस निचली बस्ती में सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस पर ध्यान दें ताकि बारिश में कोई गंभीर बीमारी न फैले।