24 घंटो में हो सकती है तेज Heavy बारिश Rain
इटारसी। अब मानसून की विदाई का वक्त नजदीक आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जल्द ही मौसम में बदलाव देखा जाएगा और जाते-जाते मानसून एक बार फिर अपना असर दिखाएगा। शनिवार शाम को काले बादल के साथ बारिश भी हुई। जहां लोग उमस से परेशान थे। शाम होते ही मौसम में ठंडक देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में होशंगाबाद संभाग में गरज चमक के साथ बौछारे और कही बिजली चमकने की भी संभावना व्यक्त की है।
पिछले 24 घंटों के दौरान
प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
शहर में बदला मौसम
शनिवार शाम को जिले का मौसम बदला। इटारसी में घने काले बादल छाने के बाद तेज बारिश हुई। आने वाले कुछ ही घंटे में में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक कुछ घंटे आसपास में अच्छी बारिश हो सकती है।
यहां गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के रीवा, शहडोल, इंदौर और होशंगाबाद संभाग समेत रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में बिजली चमकने की संभावना है।
बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश और गरज.चमक के साथ बौछारें पड़ने का ऐलान किया है। मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर और भोपाल संभागों के जिलों में बारिश और गरज.चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इनके अलावा कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।