होशंगाबाद। जिले में 28 एवं 29 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़(Flood) के कारण होशंगाबाद ग्रामीण में प्रभावित 3099 परिवारों को कुल 1 करोड़ 61 लाख 77 हजार 100 रूपए की आर्थिक सहायता राशि(Subsidy money) का वितरण किया गया है। उक्त आर्थिक सहायता आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है। कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन में जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सर्वे कार्य किया गया तथा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की गई है। ग्रामीण तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया(Rural Tehsildar Shailendra Badonia) ने बताया कि होशंगाबाद ग्रामीण के अतिवृष्टि एवं बाढ़ से मकान क्षति एवं खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन क्षति का आंकलन कर आरबीसी 6-4 के तहत प्रभावितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बताया गया कि मकान क्षति के लिए 877 परिवारों को कुल 50 लाख 72 हजार 100 रूपए एवं खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन क्षति के लिए प्रभावित 2222 परिवारों को 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी 6-4 के तहत उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही प्रभावित परिवार को 50 किलो खाद्यान्न का जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा वितरण किया गया है।
तहसीलदार बड़ोनिया ने बताया कि ग्राम बांद्राभान में मकान क्षति के लिए 276 परिवारों, ग्राम निमसाडिया में मकान क्षति के लिए 50 परिवारों, ग्राम दिवलाखेडी में 34 परिवारों, ग्राम पांजराकलां के 95 परिवारो, ग्राम बड़ोदियाखुर्द के 2 परिवारो, ग्राम जासलपुर में 20 परिवारों, ग्राम आगराकलां में 2 परिवारों, ग्राम पथौड़ी में 2 परिवारों, ग्राम पालनपुर में 18 परिवारों, ग्राम बरंदुआ में 105 परिवारों, ग्राम टुगरिया में 1 परिवार, ग्राम पतलाई खुर्द में 5 परिवारों, ग्राम कुलामड़ी के 2 परिवारों, ग्राम उन्द्रखेड़ी के 7 परिवारों, ग्राम पर्रादेह के 5 परिवारों, ग्राम रिधोड़ा के 7 परिवारों, ग्राम पलासी के 2 परिवारों, ग्राम बुधवाड़ा के 4 परिवारों, ग्राम पवारखेड़ा बस्ती के 16 परिवारों, ग्राम हासलपुर के 6 परिवारों, ग्राम नोहर के 4 परिवारों, ग्राम रोहना के 5 परिवारों, ग्राम तालनगरी के 54 परिवारों, ग्राम सांवलखेड़ा के 57 परिवारों, ग्राम बड़ोदियाकलां के 18 परिवारों, ग्राम चंद्रपुरा के 4 परिवारों, ग्राम निटाया के 13 परिवारों, ग्राम ब्यावरा के 12 परिवारों, ग्राम खेड़ला के 10 परिवारों, ग्राम मेहराघांट के 10 परिवारों राहत राशि का वितरण किया गया है।