होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा जिले के दो आदतन अपराधियों को जिलो की सीमाओं से जिला बदर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिपरिया अंतर्गत शहनशाह वल्द बाबूशाह उम्र 38 वर्ष निवासी व्हीव्हीगिरी वार्ड पिपरिया को 3 माह के लिए तथा थाना इटारसी अंतर्गत खेमचंद उर्फ खेमू उम्र 24 वर्ष निवासी तालाब मोहल्ला पथरोटा को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।