क्लब के अब तक के कार्यों को मिली सराहना
इटारसी। लायंस क्लब पंख इटारसी (Lions Club Wings Itarsi) द्वारा लायंस रीजन चेयरपर्सन (Lions Region Chairperson) राम प्रकाश गुघनानी की अधिकारिक यात्रा संपन्न कराई गई। यह रीजन या़त्रा साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हीं बालिका द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य को रीजन चेयरपर्सन ने बहुत सराहा। सचिव लायन तस्मीन खान (Secretary Lion Tasmin Khan) ने सचिवीय प्रतिवेदन में क्लब द्वारा अब तक किये महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा सभा में प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष संध्या माहेश्वरी (Koshaadhyaksh Sandhya Maheshwari) ने लेखा संबंधी जानकारी प्रस्तुत की।
रीजन चेयरपर्सन गुघनानी ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता (Patriotic song contest) के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुये, अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को आगामी कार्यों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। बच्चों ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता (Peace poster competition) में बनाये चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। रीजन चेयरपर्सन ने बच्चों की मेहनत व कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब बैतूल सिटी के पास्ट प्रेसिडेंट ब्रजमोहन भट्ट, लायंस क्लब पंख की चार्टर प्रसीडेन्ट डॉ. हेमा पुरोहित, एक्सटेंशन क्लब लायंस सुदर्शन की चार्टर प्रेसीटेंड राज सैनी, गाइडिंग लायन चार्टर सेक्रेटरी इंदू चौरसिया, लायंस क्लब पंख प्रेसीडेन्ट अनिता अग्रवाल, सचिव तस्मीन खान, कोषाध्यक्ष संध्या माहेश्वरी सहित क्लब की सभी सदस्य एवं नगर की सभ्रान्त महिलाये उपस्थित थीं।