होशंगाबाद। आजीविका मिशन (Livelihood mission) अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग (Marketing) के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने दिए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे गुणवत्ता पूर्ण पैकेजिंग वाले उत्पाद की बेहतर माॅनिटरिंग की जाए। इन उत्पादों को स्थानीय हाट बाजार एवं दुकानों में रखा जाए।
ग्राहकों की मांग के अनुसार कार्य हो
अगरबत्ती निर्माण का कार्य कर रही स्व सहायता समूह सदस्य सरिता दामले एवं रश्मि मेहरा द्वारा अगरबत्ती निर्माण प्रक्रिया, विक्रय एवं लाभ के बारे में कमिश्नर श्रीवास्तव को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की पसंद एवं मांग के अनुसार अगरबत्ती आदि उत्पादों को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही समूह द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों जैसे साबुन, हैंडवॉश, फिनाइल, फ्लोर क्लीनर, सेनेटरी नैपकिन आदि को विकासखंड एवं जिला स्तर पर दुकानों के माध्यम से विक्रय किया जाए।