महाविद्यालयों में एक जनवरी से शुरू की जाएगी प्रायोगिक कक्षाएं

Post by: Poonam Soni

उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालयों (College) में एक जनवरी 2021 से प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड.लाइन को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तीन-तीन दिन के लिये बैच निर्धारित कर कक्षाएँ शुरू किए जाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों (Students) को बेहतर सुविधाएँ दिलाई जायें। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाये, ताकि विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने एवं अपना व्यवसाय स्थापित करने में आसानी हो सके। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में विभाग के लिये तय किये गये बिन्दुओं पर सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के भी निर्देश दिये। साथ ही एकल संकाय वाले काॅलेजों का बहुसंकायी काॅलेज में उन्नयन आवश्यकतानुसार किया जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को उपलब्ध सीट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

यहां व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
200 शासकीय महाविद्यालयों का इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) विकसित करने की कार्यवाही, विद्यार्थियों को वर्चुअल लर्निंग एवं स्मार्ट क्लॉस-रूम (Virtual Learning and Smart Class Room) सुविधा, 100 से कम विद्यार्थी संख्या वाले 51 शासकीय महाविद्याल, 37 निजी विश्वविद्यालयों पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। भवनविहीन महाविद्यालयों के लिये किराये से भवन लेने पर विचार, लोकार्पण, शिलान्यास एवं हितलाभ वितरण स्थानीय विधायक एवं अन्य जन.प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ही करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!