एंटी रैगिंग (Anti ragging) एवं अनुशासन पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन हुआ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। गुरूवार को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College) में राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) के बालक एवं बालिका इकाई के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) के अंतर्गत श्रमदान किया गया। जिसके तहत खेल परिसर एवं वनस्पति गार्डन में छात्र, छात्राओं ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये साफ-सफाई की तथा परिसर से पाउच, पाॅलिथीन एकत्रित की। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ओ.एन. चौबे (Principal Dr. On Choubey) ने स्वच्छ भारत महत्व बताते हुये कहा कि स्वच्छता से स्वस्थ युवा व स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकेगा। स्वच्छता से ही कोविड-19 से वास्तविक सुरक्षा संभव हो सकेगी। उन्होंने मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करने सेनेटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश छात्र-छात्राओं को दिये। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार दिवाकर, डाॅ. इरा वर्मा ने श्रमदान कार्य मंे भाग लिया कार्यक्रम में वनस्पति विभागाध्यक्ष डाॅ. उमेश धुर्वे, इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.सी. जोशी, राजनीति विज्ञान विभाग के श्री योगेश गौर, डाॅ. अरविंद श्रीवास्तव तथा स्टाफ के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!