इटारसी। शहर की खूबसूरती की गिनती में शामिल न्यास काॅलोनी की प्रथम पंक्ति आजकल चोरों के निशाने पर है। कल रात पुनः साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir School) स्कूल के सामने से एक रैलिंग और चोरी हो गयी। जैसा की सभी को ज्ञात है पिछले दो महीने में दो लगभग 10 फीट की रैलिंग चोरी में सफलता और एक रैंलिंग को तोड़ कर ले जाने का असफल प्रयास चोर कर चुके हैं साथ ही लगभग तीन वाहनों में पत्थर मार कर चोरी का प्रयास और एक कार को सफलता पूर्वक चोरी कर न्यास काॅलोनी में लगातार बाहरी तत्व नुकसान पंहुचा रहे हैं। यदि शहर के कबाड़ पर ही समय रहते निगाह की जाये तो शायद बरामदगी की जा सकती है। जान बूझकर तोड़े जा रहे स्थान 30-40 किलो लोहे को सिर्फ बेचने के लिये नहीं किये जा सकते। विचारणीय है कि क्यों अचानक चोरों का इन रैलिंग की और ध्यान आकर्षित हुआ है और सभी के बेपरवाह होने के कारण इनके हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।ऐसे कौन लोग यहां निरंतर खड़े हो रहे हैं जो लोहा बैचकर मुनाफे की सोचते हैं।सबंधित प्रशासन को गंभीरता से इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।