सफाई कर्मी ने वेतन नहीं देने पर की शिकायत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। साईं फॉर्च्यून सिटी (Sai Fortune City) में सफाई का कार्य करने वाले एक सफाई कर्मी ने कालोनी की समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष पर वेतन न देने, झगड़ा, गाली गलौच और जातिसूचक शब्द से अपमानित करने की शिकायत दर्ज करायी है।
सफाई कर्मी रोशनदास पिता मोहनलाल बडग़ूजर 49 वर्ष, निवासी नरेन्द्र नगर 12 बंगला ने शिकायत दर्ज करायी है कि वे विगत दो वर्ष से साईं फॉर्च्यून सिटी फेज टू में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। पिछले एक माह का वेतन 3066 रुपए कालोनी के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने रोक लिया और बार-बार मांगने पर वेतन न देकर झगड़ा करना, गाली गलौच करना और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जा रहा है। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,506, अजा-जजा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!