इंदिरानगर में बिजली के करंट से सूअर की मौत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नया यार्ड इंदिरा नगर क्षेत्र में बिजली (Electricity) की तार टूट कर गिरने से एक जानवर की मौत हो गयी। बताया जाता है कि बिजली का तार कमजोर होने की वजह से टूट कर गिर गया जिससे चारों तरफ बिखरे पानी में करंट फैल गया।
यहां मौजूद लोगों ने सावधानी पूर्वक उपस्थित जानवरों को हटाया और बिजली विभाग को तुरंत घटना की जानकारी दी। यहां के निवासियों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी कई बार तार टूटने तथा जानवरों को करंट लगने की घटना होती रही हैं पर बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। बिजली के तारों की स्थिति बड़ी गंभीर होते हुए भी अभी कुछ तार उपयोग में लाए जा रहे है। क्षेत्र में केबल कनेक्शन का काम भी काफी पहले ही शुरू किया गया था जो अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। साथ ही साथ विद्युत वितरण पाइंट (Power distribution point) भी सड़क की और खुले में किए हैं जो आने वाले समय में किसी भी अनहोनी की वजह बन सकते हैं। यहां के निवासियों ने प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि वे इस समस्या पर ध्यान दें, ताकि कोई जनहानि न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!