इटारसी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे नेशनल हाईवे (National Highway) पर खेड़ा क्षेत्र में एक यात्री बस और डंपर में टक्कर होने से करीब पांच यात्रियों को मामूली चोटें आयीं। बताया जाता है कि बस तेज रफ्तार थी और अचानक डंपर दूसरी रोड से मेन रोड पर आ रहा था। इस दौरान बस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार होने से बस टकरायी गयी। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी। हालांकि थाने में शिकायत नहीं हुई और दोनों पक्ष में समझौता हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होशंगाबाद तरफ से बस क्रमांक एमपी 48,9266 तेज रफ्तार से आ रही थी। इस बीच औद्योगिक क्षेत्र के पास से डंपर मेन रोड पर निकला और बस चालक ने ब्रेक लगाये लेकिन, घटना को टाल नहीं सका और बस डंपर से जा टकरायी। अचानक हुई घटना से यात्री खुद को संभाल नहीं सके और अगली सीट से जा टकराये। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ लग गयी। घटना में बस का अगला कांच पूरी तरह से टूट गया था। यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल मदन यादव (Head constable madan yadav) ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी।