हरदा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने रविवार को हरदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के गांवों की ग्रीष्मकालीन पेयजल समस्या के निदान के लिए 8 टैंकर वितरित किए। मंत्री पटेल ने जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रैसलपुर के ग्राम गुठानिया, पारधीढाणा, ग्राम पंचायत बीड के ग्राम बीड़, ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम धनगांव गौशाला, ग्राम पंचायत बेसवा के ग्राम बेसवा तथा ग्राम मालपौन, ग्राम पंचायत मांगरूल के गांव ग्राम गौला, ग्राम पंचायत सीगोंन के ग्राम मैदा तथा ग्राम पंचायत भादूगांव के ग्राम देवास मैं आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए टैंकरों का वितरण किया। मंत्री पटेल ने कहा कि पेयजल टैंकरों का उपयोग पेयजल संकट के निवारण के लिए ही किया जाए। किसी भी स्थिति में पेयजल टैंकरों का उपयोग अन्य कार्यों में न किया जाए।