छोड़कर सामग्री पर जाएँ

एनएसएस कैंप में बौद्धिक सत्र में दी विधिक साक्षरता की जानकारी

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) राज से योग का सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में शिविर की दिनचर्या सुबह 5 बजे से जागरण व प्रभात फेरी के साथ शुरूआत हुई। उसके बाद योग, पीटी और नगर में बेटी बचाआंे, बेटी पढाओं से संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही दीवार लेखन का कार्य ग्राम संपर्क स्वयं सेविकाओं के द्वारा किया गया। भी किया गया। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं को शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं बेटियों को शिक्षित करने के लिए जागरूक किया। वहीं बौद्विक सत्र में मुख्य वक्ता के के थापक ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि विधिक साक्षरता से अवश्य जनता का कानून से संबंधित सामान्य बातों से परिचित करा कर उनका सशक्तिकरण करना है। विधिक साक्षरता के माध्यम से ही संस्कृति को बढावा तथा कानूनों के निर्माण में लोगों की भागीदारी से देश को नई दिशा मिलती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!