इटारसी। उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी (Udaan Shree Welfare Society) ने आज रविवार को सुबह जयस्तंभ चौक पर और शाम को सूरजगंज चौराहे पर मास्क वितरण किया।
इस दौरान लोगों को यह समझाइश दी गई कि जब भी घर से निकलं तो मास्क लगाकर निकलें ताकि आप और आपका परिवार दोनों सुरक्षित रह सके। मास्क वितरण में संस्था के उपाध्यक्ष रोहित नागे, सचिव आशीष भदोरिया एवं संस्था सदस्य अमन मधु, सौरभ, नीरज सेन आदि उपस्थित थे। संस्था के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी अपने घर से मास्क लगाकर निकले ताकि कोरोनावायरस की महामारी से बचा जा सके।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उड़ानश्री वेलफेयर संस्था ने बांटे मास्क

For Feedback - info[@]narmadanchal.com